सेवामें,

श्रीमान् तहसीलदार साहब,

विषय : जन्म रजिस्ट्रेशन/अनुज्ञा दिलवाने बाबत्।

प्रार्थी :

पिता/पति :

जाति :

निवासी :

मोबाईल नम्बर :

मान्यवरजी,

उपरौक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि मुझ प्रार्थी के पुत्र / पुत्री का जन्म दिनांक को ग्राम में घर पर ही जन्म हुआ है तथा मैनें मेरे इस पुत्र / पुत्री के जन्म का पंजीकरण किसी रजिस्ट्रार के पास दर्ज नही करवाया है। अब मेरे पुत्र / पुत्री के जन्म का रजिस्ट्रीकरण करवाना चाहता हूँ।

अतः प्रार्थना पत्र पेष कर निवेदन है कि मुझ प्रार्थी के उक्त पुत्र / पुत्री के जन्म का प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सम्बन्धित रजिस्ट्रार को अनुज्ञा पत्र दिलाने का आदेश प्रदान करावें।

भवदीय

शपथ पत्र (जन्म)

(एक वर्ष बाद जन्म की सूचना देने पर)

शपथ ग्रहता/ग्रहिता की हस्ताक्षरयुक्त नोटेरी प्रमाणित पासपोर्ट साईज फोटो

मैं (आवेदक का नाम) पुत्र/पुत्री/पत्नी श्री आयु वर्ष निवासी (वर्तमान पूर्ण पता) (लड़का/ लड़की / उभयलिंगी से सम्बन्ध लिखे) शपथ पूर्व बयान करता/करती हूँ कि :-

  1. यह कि श्रीमती (माता का नाम) ने एक जीवित लड़का/ लड़की /उभयलिंगी जिसका नाम लिंग जन्म तिथि को शहर / गाँव में जन्म दिया है। जन्म स्थान का पूर्ण पता वार्ड नं० पिता का नाम बच्चे के जन्म के समय माता पिता का पता माता/पिता का स्थाई पता
  2. यह कि लड़का / लड़की / उभयलिंगी के आवश्यकतानुसार नाम व जन्म दिनांक के दस्तावेज और माता-पिता व मेरे नाम व पते के दस्तावेज संलग्न कर रहा/रही हूँ।
  3. यह कि शपथ पत्र पर मेरी वर्तमान फोटो चस्पा कर दी गई है।
  4. इस बच्चे का जन्म अस्पताल में नहीं हुआ था मेरे घर पर ही हुआ था।
  5. यह कि उक्त जन्म का पंजीयन आज दिनांक से पहले किसे के भी द्वारा एवं मैने कहीं भी किसी भी रजिस्ट्रार / उपरजिस्ट्रार के पास दर्ज नहीं करवाया है और जन्म का प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया है ना ही भविष्य में कहीं दर्ज करवाऊँगी / करवाऊँगी।
अंगूठा निशान / हस्ताक्षर शपथ ग्रहता / ग्रहिता

सत्यापन: मैं उपरोक्त शपथ ग्रहता / ग्रहिता सत्यापित करता/करती हूँ कि शपथ पत्र में अंकित सभी तथ्य सही व सत्य है। मेरे द्वारा दिये गये शपथ पत्र में किसी भी प्रकार की असत्यता नहीं है। अगर भविषय में असत्यता पाई जाती है तो मैं स्वयं जिम्मेदार रहूँगा / रहूँगी। ईश्वर साक्षी है।

अंगूठा निशान / हस्ताक्षर शपथ ग्रहता / ग्रहिता

आदेश पत्र

उपरोक्तानुसार आवेदक द्वारा दिये गये शपथ पत्र के विवरण एवं दस्तावेजों के आधार पर यह प्रमाणित किया जाता है कि उक्त हल्फनामा में समक्ष लिया गया है। जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1969, (संसोधित) अधिनियम 2023 की धारा 13 (3) एवं राजस्थान जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम, 2000, (संसोधित) नियम 2025 के नियम 9 (3) के अन्तर्गत घटना की शुद्धता का सत्यापन कर स्थानीय रजिस्ट्रार जन्म-मृत्यु को यह आदेशित किया जाता है कि उक्त जन्म के विहित विलम्ब शुल्क रूपये 100/- लेकर रजिस्ट्रार / उप रजिस्ट्रार द्वारा दर्ज कर लिया जावें।

मैं हस्ताक्षर व मोहर से आज दिनांक को जारी किया गया।

हस्ताक्षर
कार्यपालक मजिस्ट्रेट मय मोहर
Photo

शपथपत्र

मैं पुत्र/पुत्री/पत्नी श्री उम्र वर्ष जाति निवासी तहसील जिला वाला शपथ पूर्वक बयान करता हूँ कि :-

  1. यह है कि मेरी धर्मपत्नि श्रीमति ने मेरे पुत्र/पुत्री को दिनांक को ग्राम में घर पर ही जन्म दिया है जो आज दिनांक तक जीवित है।
  2. यह है कि मेरे पुत्र/पुत्री का जन्म किसी मान्यता प्राप्त चिकित्सालय में नही हुआ है।
  3. यह है कि मेरे पुत्र / पुत्री के जन्म का पंजिकरण आज तक किसी भी सरकारी कार्यालय अथवा जन्म पंजिकृत रजिस्ट्रार के पास दर्ज नही करवाया है।
  4. यह है कि मेरे पुत्र / पुत्री के जन्म का नियमानुसार पंजीकरण करवा कर जन्म प्रमाण पत्र बनावाना चाहता हूँ। अतः यह शपथपत्र दिया जा रहा है।
  5. मैं भारतीय नागरिक हूँ।
शपथकर्ता

तस्दीक : मैं उपरौक्त शपथकर्ता हल्फ से बयान करता हूँ कि उक्त वर्णित तमाम् वाक्यात् मेरी निजी जानकारी एवं विवेक अनुसार सही एवं सत्य है ईश्वर मेरी सत्यता में मद्द करे।

दिनाक : तस्दीककर्ता
Photo

शपथपत्र

मैं पुत्र/पत्नि श्री उम्र वर्ष जाति निवासी तहसील जिला वाला / वाली शपथ पूर्वक बयान करता/करती हूँ कि :-

  1. यह है कि मैं शपथकर्ता श्री / श्रीमती पुत्र/पत्नि श्री का पड़ौसी हूँ।
  2. यह है कि श्री/ श्रीमती के पुत्र/पुत्री का जन्म दिनांक को ग्राम में ही हुआ हैं।
  3. यह है कि श्री / श्रीमती के पुत्र / पुत्री के नामकरण संस्कार के समय वही पर उपस्थित था।
  4. यह भारतीय नागरिक हैं।
शपथकर्ता

तस्दीक : मैं उपरौक्त शपथकर्ता हल्फ से तस्दीककर्ता हूँ कि उपरौक्त शपथ पत्र में दिये गये पैरा संख्या 01 से 04 में दिये गये तमाम् वाक्यात मेरी निजी जानकारी में सही एवं सत्य है ईश्वर मेरी सत्यता मे मद्द करें।।

इति ।। दिनांक : तस्दीककर्ता
Photo

शपथपत्र

मैं पुत्र/पत्नि श्री उम्र वर्ष जाति निवासी तहसील जिला वाला / वाली शपथ पूर्वक बयान करता/करती हूँ कि :-

  1. यह है कि मैं शपथकर्ता श्री / श्रीमती पुत्र/पत्नि श्री का पड़ौसी हूँ।
  2. यह है कि श्री/ श्रीमती के पुत्र/पुत्री का जन्म दिनांक को ग्राम में ही हुआ हैं।
  3. यह है कि श्री / श्रीमती के पुत्र / पुत्री के नामकरण संस्कार के समय वही पर उपस्थित था।
  4. यह भारतीय नागरिक हैं।
शपथकर्ता

तस्दीक : मैं उपरौक्त शपथकर्ता हल्फ से तस्दीककर्ता हूँ कि उपरौक्त शपथ पत्र में दिये गये पैरा संख्या 01 से 04 में दिये गये तमाम् वाक्यात मेरी निजी जानकारी में सही एवं सत्य है ईश्वर मेरी सत्यता मे मद्द करें।।

इति ।। दिनांक : तस्दीककर्ता

-:: ग्राम पंचायत की टिप्पणी ::-

प्रमाणित किया जाता है कि प्रार्थी निवासी ने कुमारी / श्री / श्रीमती पुत्र / पुत्री / पत्नी श्री तहसील जिला का जन्म / मृत्यु का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है तदनुसार :- जन्म/मृत्यू दिनांक को ग्राम में ही हुआ हैं। जिसका ग्राम पंचायत के जन्म / मृत्यु रजिस्टर मे पूर्व का कोई इन्द्राज नहीं है।

अतः श्रीमान् तहसीलदार महोदय द्वारा प्रार्थी के द्वारा वांछित जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र हेतू अनुज्ञा जारी करने की अनुशंषा की जाती है।

ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव

-:: चैक लिस्ट ::-

क्र.स.विवरणविशेष विवरण
1.प्रार्थना पत्र मय टिकट
2.ग्राम विकास अधिकारी, रिपोर्ट
3.जन्म का सबूत (अंकतालिका/टीसी/विद्यालय प्रमाणपत्र / आंगनवाडी रिपोर्ट / ममता कार्ड/ चिकित्सक प्रमाणपत्र )
4.आवेदक एवं गवाह का शपथ पत्र
5.आवेदक का परिचय पत्र एवं राशनकार्ड स्व प्रमाणित
6.गवाह का आधारकार्ड / परिचय पत्र स्व प्रमाणित

-:: जन्म प्रमाण पत्र ::-

दिनांकः

कार्यालय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

यह प्रमाणित किया जाता है कि श्री पुत्र जाति निवासी (पूर्ण पता) ग्राम तहसील जिला का जन्म दिनांक में ही हुआ है। जो सर्वे रजिस्टर में दर्ज हैं। मुझे इसकी पूर्ण जानकरी हैं।

नाम
आंगनवाड़ी केन्द्र